उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी, महुआ चुलाई शराब भट्ठी ध्वस्त
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम ने पाकुड़िया थाना अंतर्गत छापामारी की जिसमें विशु टुडु के घर से अवैध चुलाई शराब जब्त की गई। दस लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ उनके घर में चल रहे शराब भट्टी को भी नष्ट किया गया। साथ ही अवैध चुलाई शराब विनिर्माण में सलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी, महुआ चुलाई शराब भट्ठी ध्वस्त"
एक टिप्पणी भेजें