-->
उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक की

उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक की

पाकुड़ : उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक की । बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ व सीओ को 19.12.2024 से होने दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए लगने वाली कैम्प में लाभुकों को ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए मेडिकल जांच करवाने का निर्देश दिया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एई-जेई के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वे टीम बनाकर सभी पंचायतों में जहां एक भी चापाकल चलने की स्थिति में ना हो एवं खराब पड़े जलमीनार का भी सर्वे कर यथाशीघ्र मरम्मत करने के आदेश दिए। शहरी क्षेत्रों में पेयजल जलापूर्ति की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में टीम बनाई जाएगी जिसमें पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, रोजगार सेवक, जनसेवक, जेई को दो दिनों में पंचायतों का भ्रमण कर खराब पड़े चापाकल, जलमीनार की मरम्मत सुनिश्चित करेगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर 19 दिसम्बर को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।

वहीं उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि जहां-जहां सरकारी जमीन का अतिक्रमण हो रहा है, वहां कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने भू-माफिया को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है। बैंकर्स के साथ बैठक कर नीलाम पत्र वाद का निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

0 Response to "उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक की"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4