एबीवीपी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का योजना बनाया
शनिवार, 14 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ का जिला बैठक का आयोजन पाकुड़ जिला कार्यालय में जिला संयोजक गुंजन तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बैठक में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का योजना बनाया गया साथ ही साथ झारखंड अभाविप का 24वाँ प्रांतीय अधिवेशन धनबाद में होने वाला है जिसमें पाकुड़ से 50 छात्र प्रतिनिधि शामिल होंगे। अभाविप जनवरी में प्रत्येक प्रखण्ड में खेलो भारत के बैनर तले युवाओं के बीच विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता करवाएगी जिसमें क्रिकेट , बैडमिंटन ,कैरम बोर्ड ,वॉलीबॉल ,कबड्डी जैसे अनेक प्रकार की प्रतियोगिता करवाएगी। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भगत, सुमित पांडे जिला स्टूडेंट फॉर सेवा के संयोजक सानू राज, जिला एसएफडी संयोजक विशाल भगत, नगर मंत्री हर्ष भगत, जीत साह, सुरजीत मंडल , सुलभ मंडल , रणजीत कुमार , अभिजीत आनंद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "एबीवीपी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का योजना बनाया"
एक टिप्पणी भेजें