सिलेंडर से लगी आग, कोई हताहत नहीं
शनिवार, 14 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित एक मकान में शनिवार को गैस सिलेंडर से अचानक घर में आग लग गई। हांलाकि घटना में किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घर में लगे खिड़की आग से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है जीकर कुमार के घर में दोपहर को अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने से अचानक घर में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआई संजय पासवान पुलिसबलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी थी। इधर घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल में पहुंचकर अग्निशमन विभाग आग बुझाने के कार्य में जुट गई। अगर समय पर आग पर काबु नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। आग बुझाने के बाद घर वालों ने राहत की सांस ली।
0 Response to "सिलेंडर से लगी आग, कोई हताहत नहीं"
एक टिप्पणी भेजें