-->
अतिक्रमण मुक्त करने की अल्टीमेटम के बाद दुकानदारों द्वारा स्वतः सरकारी जमीन को की जा रही है खाली

अतिक्रमण मुक्त करने की अल्टीमेटम के बाद दुकानदारों द्वारा स्वतः सरकारी जमीन को की जा रही है खाली

हिरणपुर : लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन के द्वारा हिरणपुर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की अल्टीमेटम के बाद दुकानदारों द्वारा स्वतः सरकारी जमीन को खाली की जा रही है। उपायुक्त के निर्देश पर लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन इसको लेकर काफी तेजी से कार्य की जा रही है। इसके पूर्व बीते गुरुवार को माइकिंग कर दुकानदारों को 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया था कि सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण मुक्त कर दे। अन्यथा प्रशासन रविवार को स्वंय कार्रवाई कर खर्च की राशि वसूलेगी। इसको लेकर बाजार के सड़क स्थित दोनों ओर के दुकानदारों द्वारा बाहर बनाये गए शेड को हटाने का कार्य बीते शुक्रवार से प्रारंभ किया। वही रविवार को इस कार्य मे काफी तेजी देखी गई। सड़क किनारे बनाये गए अस्थाई संरचनाओं को आननफानन में तुरन्त हटाया गया। वर्षो पूर्व बनी नालियों के ऊपर दुकानों की शेड बना दी गई थी। जिसकारण नालियों की जीर्णोद्धार नही हो पा रहा था। वही सड़क की निर्धारित चौड़ाई काफी संकीर्ण होने से निरन्तर जाम की स्थिति बन रहा था। प्रशासन द्वारा बाजार स्थित मुख्य सड़क , सरकारी मवेशी हाट परिसर सहित हाट बाजार में भी अतिक्रमण मुक्त करने का सख्त निर्देश दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई को सभी ने स्वागतयोग्य बताया है कि अतिक्रमण मुक्त होने से हिरणपुर बाजार में जाम की स्थिति से निदान मिलेगी

0 Response to "अतिक्रमण मुक्त करने की अल्टीमेटम के बाद दुकानदारों द्वारा स्वतः सरकारी जमीन को की जा रही है खाली"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4