पत्थर मारकर बादमाश ने दुकान मालिक का सिर फोड़ा
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़िया: पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गनपुरा सिदो - कान्हु चौक में देसी शराब दुकान के रास्ते किनारे में एक छोटी से दुकान पर एक बादमाश ने कही से आचानाक आकर दुकान मालिक ने पत्थर से मारकर सिर फोड़ दिया । वही उपस्थित लोगों ने बताया कि सिर से खुन गिरने लगे, पिड़ित व्यक्ति ने चिल्लाते हुए आस - पास लोगों ने आवाज सुनकर दौड़कर वहाँ लोग पहुंचे उपस्थित लोगों ने जाकर पत्थर मारने वाले व्यक्ति को पकड़ कर बंधक बनाया। पिड़ित व्यक्ति मान्टु पाल को उपस्थित लोगों के सहयोग से नजदीकी डॉक्टर के पास इलाज करने हेतु ले जाया गया ।और वहां पर बैंडेज भी लगाया गया। उपस्थित लोगों के द्वारा थाना को सुचना दिया। घटना का खबर मिलते ही प्रशासन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति दुकान मालिक एवं पत्थर से मरने वाले बादमाश को दोनों को कबजे में लेकर प्रशासन ने दोनों को हवाले करते हुए वहाँ से ले जाया गया ।
0 Response to "पत्थर मारकर बादमाश ने दुकान मालिक का सिर फोड़ा"
एक टिप्पणी भेजें