मनमानी ओर लापरवाही के कारण अग्नि युक्त कोयला स्लाइड से झुलसे कर्मी की हुई मौत ।.. रत्नेश ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग
मंगलवार, 7 जनवरी 2025
Comment
धनबाद :बिहार जनता खान मजदूर संघ के केंद्रीय संगठन सचिव रत्नेश कुमार ने बीसीसीएल ओर डीजीएम और धनबाद डीसी को ट्वीट कर किया कारवाई की मांग ओर लिखा की हिलटॉप हाई राइस आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक आलोक अग्रवाल पर महाप्रबंधक अंजय सिंह के मनमानी ओर लापरवाही के कारण अग्नि युक्त कोयला स्लाइड से झुलसे कर्मी मुन्ना चौहान की हुई मौत ।
कंपनी ने कर्मियों को कोई भी सेफ्टी नहीं दिया है बिना सेफ्टी के कर्मियों से महाप्रबंधक अंजय सिंह दबंगता के बल पर करवा रहे काम ओर नियमो को तख्त पे रख कर कम्पनी चलाया जा रहा है अपने स्तर से संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का कृपा करेंगे।
0 Response to "मनमानी ओर लापरवाही के कारण अग्नि युक्त कोयला स्लाइड से झुलसे कर्मी की हुई मौत ।.. रत्नेश ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग"
एक टिप्पणी भेजें