-->
धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने किन्नर महाधिवेशन में मोमेंटो देकर कीन्ररों को किया सम्मानित

धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने किन्नर महाधिवेशन में मोमेंटो देकर कीन्ररों को किया सम्मानित


 प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों व सदस्यों को कीन्ररों ने दिया भरपूर आशीर्वाद


अखिल भारतीयकन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी ने 
धनबाद सहित पूर्व राज्य को खुशहाल रहने का दिया आशर्वाद

 झारखंड के इस ऐतिहासिक महाधिवेशन में धनबाद मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही : छम छम देवी
रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद । देश की कोयला राजधानी झारखंड राज्य के धनबाद में किन्नरों की चल रही भव्य महाअधिवेशन का शुक्रवार को समापन के दिन धनबाद प्रेस क्लब कमिटी के महासचिव अजय प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष शशि भूषण राय, उपाध्यक्ष प्रतीक पोपट व शरद पांडे, सचिव संजय चौरसिया व चंदन पाल, कार्यकारिणी सदस्य विपिन रजक व शांभवी सिंह समेत क्लब के सक्रिय सदस्य आशीष सिंह, अमित सिन्हा,दिलीप दास, विजय मिश्रा समेत अन्य सदस्यों ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी समेत अन्य राज्यों से आए किन्नरों का आशीर्वाद लिया व सम्मानपूर्वक मोमेंटो देकर उनका सम्मान व अभिवादन किया। अपने संदेश में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने समाज के प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी एवं उनकी टीम को सफल आयोजन की बधाई दी। इस अवसर पर धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानव समाज में किन्नर सबसे पवित्र माना जाता है। महासचिव ने कहा कि हिंदू रीति रिवाज में कीन्ररों को बहुत ही उत्तम स्थान दिया गया है एवं सबसे शुभ माना गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किन्नर माता देवी का स्वरूप होती है शिव के उपासक होते हैं । उन्होंने कहा कीन्ररों का हमेशा सम्मान करना चाहिए, उनको कभी भी हेय दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। उनको हमेशा नए वस्त्र और नए सामग्री दान करना चाहिए और दान करते समय 'ओम ऐंग ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे' मंत्र का जाप करना चाहिए एवं आशीर्वाद लेते समय 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमों नमः' का जाप करके आशीर्वाद लेना चाहिए क्योंकि किन्नर शक्ति स्वरूपा होती है।
अंतिम दिन किन्नरों का बैठक विशाल पंडाल में बने मंडप में हुआ। छम छम देवी ने सभी को इस महा अधिवेशन को सफल बनाने के लिए धनबाद प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया। बोकारो की बबीता नायक ने कहा कि धनबाद मीडिया ने इस महा अधिवेशन के समाचारों को पूरे देश में देश में पहुंचाया जिसका हम सब आभारी हैं और इसके लिए हम सभी को फलने फूलने एवं उज्जवल भविष्य की आशीर्वाद देते हैं। इस मौके पर सिलीगुड़ी से आई अलाव्या नायक ने कहां की झारखंड में पहली बार किन्नरों का ये धनबाद में महाअधिवेशन छम छम देवी के नेतृत्व में बहुत ही सफल व शानदार रहा।धनबाद में होने जा रही। अन्य राज्यों से आए किन्नरों ने धनबाद की लोगों को बहुत तारीफ की, कहा कि धनबाद हमेशा याद आएगी।महाअधिवेशन की तैयारियों में पत्रकार ऑन शौकत खान का काफी योगदान था।सचिव श्वेता किन्नर ने कहा समस्त जजमानों की खुशहाली एवं उन्नति के लिए पूजा अर्चना की गई है, एवं माता के दरबार में कलश यात्रा निकालकर सभी का कल्याण के लिए कामना की गई है, माता रानी सब का अच्छा करेंगे ।महाअधिवेशन के अंतिम दिन अखिल भारतीय किन्नर समाज की सचिव श्वेता किन्नर, अलाव्या नायक सिलीगुड़ी,बबीता नायक बोकारो, अरुणा नायक रामगढ़, सीमा नायक इंदौर, जकी नायक,प्रेमा नायक,छोटकी नायक,ललन नायक पटना, मुन्नी नायक बेरमो,ज्योति नायक,सांवरिया,गीता नायक, निर्मला किन्नर,श्वेता किन्नर, रेखा किन्नर आदि किन्नरों ने सभी को आशीर्वाद दिया।

0 Response to "धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने किन्नर महाधिवेशन में मोमेंटो देकर कीन्ररों को किया सम्मानित"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4