निदेशक डीआरडीए ने सुनी लोगों की शिकायतें
मंगलवार, 7 जनवरी 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें सुनी। शिकायत का समाधान करने के लिए उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
जनता दरबार में झरिया अंचल के अमीन ने आवेदन देकर कहा कि भूमाफियाओं द्वारा साजिश रच कर उन्हें सेवा से मुक्त करवा दिया गया है।
खरखरी महेशपुर से आए एक शिकायतकर्ता ने कहा कि योजना पूरी हो जाने के बावजूद प्रखंड के कर्मचारियों द्वारा उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। कोलाकुसमा सरायढेला से आए व्यक्ति ने निदेशक डीआरडीए को बताया कि उनकी रैयती जमीन पर फर्जी कागजात बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर धमकी दी जा रही है।
बेकारबांध से आए व्यक्ति ने बताया कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन और बलपूर्वक सार्वजनिक रास्ता की घेराबंदी की जा रही है। वहीं बलियापुर के पलानी से आए व्यक्ति ने कहा कि भूमाफियाओं द्वारा गैर आबाद खास खाता की जमीन पर जबरन कब्जा कर भूमाफियाओं द्वारा बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है।
जनता दरबार में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जन शिकायत कोषांग के नंद किशोर कुशवाहा मौजूद थे।
0 Response to "निदेशक डीआरडीए ने सुनी लोगों की शिकायतें"
एक टिप्पणी भेजें