झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
शनिवार, 8 फ़रवरी 2025
Comment
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जो परिवार अभी तक स्वयं सहायता समूहों से नहीं जुड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र समूहों से जोड़ा जाए। साथ ही मईया समान योजना की लाभुकों को भी समूहों में शामिल करने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने समूहों के लक्ष्य के अनुसार क्रेडिट लिंकेज के दस्तावेज संबंधित बैंकों में जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही समूह की दीदियों का बीमा शत प्रतिशत करने और सभी माइक्रो इंटरप्राइजेज की निगरानी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर द्वारा सुनिश्चित करने को कहा गया। महिला लखपति किसान का एंट्री 10 फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जेंडर रिसोर्स सेंटर खोलने का भी निर्देश दिया। साथ ही फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत चयनित लाभुकों को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने सभी परियोजनाओं के वार्षिक लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
0 Response to "झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई"
एक टिप्पणी भेजें