ट्रांजिट शाखा के प्रधान लिपिक के निधन पर शोक सभा का आयोजन
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:समाहरणालय के पारनयन (ट्रांजिट) शाखा के प्रधान लिपिक स्वर्गीय कृष्णेंदु चौधरी के निधन पर मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
स्वर्गीय कृष्णेंदु चौधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। ईलाज के दौरान 9 फरवरी 2025 को सीएमसी वेल्लोर में उनका आकस्मिक निधन हो गया।
स्वर्गीय कृष्णेंदु चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वह एक कर्मठ, अनुशासन प्रिय एवं व्यवहार कुशल प्रधान लिपिक थे। सभी पदाधिकारी एवं सहकर्मियों के साथ उनका संबंध बहुत ही अच्छा था।
शोक सभा में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, एनडीसी दीपक कुमार दुबे, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, रविन्द्र कुमार ठाकुर, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक के अलावा सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Response to "ट्रांजिट शाखा के प्रधान लिपिक के निधन पर शोक सभा का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें