-->
वित्तीय वर्ष के अंतिम कार्य दिवस पर 19.54 करोड़ से अधिक के 204 बिल का निष्पादन

वित्तीय वर्ष के अंतिम कार्य दिवस पर 19.54 करोड़ से अधिक के 204 बिल का निष्पादन


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के अंतिम कार्य दिवस पर शनिवार को जिला कोषागार से 19 करोड़ 54 लाख 95 हजार 515 रुपए के 204 बिल का निष्पादन किया गया।

इस संबंध में जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि आज विभिन्न विभागों से दोपहर तीन बजे तक बिल प्राप्त किए गए। रात्रि 10 बजे तक भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर 19 करोड़ 54 लाख 95 हजार 515 रुपए के 204 बिल का निष्पादन किया गया।

जबकि 1 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक 609 करोड़ 85 लाख 7 हजार 456 रुपए के 3281 बिल का निष्पादन किया गया।

0 Response to "वित्तीय वर्ष के अंतिम कार्य दिवस पर 19.54 करोड़ से अधिक के 204 बिल का निष्पादन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4