एकलव्य सहित कई स्कूलाें में नामांकन परीक्षा 9 मार्च काे
शनिवार, 1 मार्च 2025
Comment
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, एकलव्य मॉडल एवं आश्रम आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6, 7 एवं 8 के लिए नामांकन हेतु लिखित जांच परीक्षा सफल आयोजन एवं जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने हेतु गठित जिला स्तरीय कमिटी की बैठक आयोजित की गई।
0 Response to "एकलव्य सहित कई स्कूलाें में नामांकन परीक्षा 9 मार्च काे"
एक टिप्पणी भेजें