-->
सखी मंडल की दीदियों का शूकर पालन  पर दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

सखी मंडल की दीदियों का शूकर पालन पर दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

पाकुड़ : शनिवार को सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों का शूकर पालन पर दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन जिला अग्रणी प्रबंधक धनेश्वर बेसरा और वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने संयुक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
धनेश्वर बेसरा ने दीदियों को संबोधित करते हुए शूकर पालन के महत्व को बताए।अमित कुमार बर्धन ने दीदियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार करने की सलाह दी।जीवन स्तर को सुधार करने में प्रशिक्षण के महत्त्व को बताया। वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है। सखी दीदी हुनर का उपयोग कर स्वालंबी बन सकती हैं। पाकुड़ जिला की युवाओं और सखी मंडल की महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। दीदियों को शूकर पालन के साथ साथ विपणन, उदमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
आज के कार्यक्रम में संकाय वापी दास,कार्यलय सहायक शिबू कुनाई और मोतीलाल साहा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के प्रशिक्षिका सुनीता हेंब्रम हैं।

0 Response to "सखी मंडल की दीदियों का शूकर पालन पर दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4