-->
केकेएम कॉलेज में छात्रों ने मनाया बाहा पर्व

केकेएम कॉलेज में छात्रों ने मनाया बाहा पर्व

पाकुड़ : केकेएम कॉलेज पाकुड़ में आदिवासी समाज का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार बहा पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के नायकी और परगैन ने जाहेर थान में विधि विधान से पूजा अर्चना की अतिथियों का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार किया गया पूजा के बाद प्रसाद वितरण हुआ छात्राओं ने एक दूसरे पर पानी छिड़क्कड़ पर्व का आनंद लिया छात्र कमल मुर्मू ने बताया कि बाहा पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है नववर्ष के बाद प्रकृति के फल फूल को छूने से पहले उनकी पूजा की जाती है सुखवा व्रक्ष के फूलों से पूजा की जाती है और चूजे की बलि दी जाती है ,कमल मुर्मू ने यह भी बताया कि प्रकृति की रक्षा करने से प्रकृति भी हमारी रक्षा करती है अतिथि महिषी मरांडी ने बताया कि यह पर्व एक कथा पर आधारित है आमतौर पर यह त्यौहार तीन दिनों तक मनाया जाता है लेकिन कॉलेज में एक दिन का आयोजन किया गया है छात्र संतोष मरांडी ने बताया कि तीन दिवसीय पर्व के हर दिन अलग-अलग रीति रिवाज होते हैं इस दौरान सभी प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेते हैं मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे

0 Response to "केकेएम कॉलेज में छात्रों ने मनाया बाहा पर्व"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4