-->
एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सद्भावना बनाए रखते हुए रंगोत्सव मनाया जाय  : बीडीओ सोमनाथ बनर्जी

एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सद्भावना बनाए रखते हुए रंगोत्सव मनाया जाय : बीडीओ सोमनाथ बनर्जी

पाकुड़िया : रंग , उल्लास एवं भाईचारे का त्योहार होली और रमजान को लेकर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी ग्रामीणों व गणमान्य लोगों को सर्वप्रथम होली एवं रमजान की शुभकामनाएं दी तथा त्योहारों को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने का अपील किया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सद्भावना बनाए रखते हुए रंगोत्सव मनाया जाय। होली में किसी भी तरह का हुड़दंग न हो, अफवाह से बचने का प्रयास करें, सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट न हो इसका ख्याल रखा जाए। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि रंगो का त्योहार होली पुरानी से पुरानी वैमनस्यता को दूर कर भाईचारा स्थापित करने का त्योहार है अतः त्योहार को उसी अंदाज मनाया जाय। बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, भाजपा नेता दीपक साहा, कलाम अंसारी, कार्तिक पाल, अलीमोहम्मद, लाल मोहम्मद अंसारी उपस्थित थे।

0 Response to "एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सद्भावना बनाए रखते हुए रंगोत्सव मनाया जाय : बीडीओ सोमनाथ बनर्जी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4