धनबाद रेल मंडल कार्यालय में पर्सनल विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक देबयेंन्दु चौबे "राजू"का सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह का आयोजन
शनिवार, 1 मार्च 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद रेल मंडल कार्यालय में पर्सनल विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक
देबयेंन्दु चौबे "राजू"का सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह का आयोजन धनबाद रेलवे ग्राउंड के गैलरी हॉल मे किया गया श्री चौबे 1988 को मंडल रेल कार्यालय मे बहाली हुआ और 37 वर्ष कार्य करने के बाद रिटायरमेंट हुए उनका रेल के कार्य के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भी उनका विशेष रुचि था जिसमें क्रिकेट में भी जादा झुकाओ था जिसके कारण वह धनबाद रेल मंडल के क्रिकेट खिलाड़ी भी थे और समिति से भी जुड़े रहे और ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन ईसीआरकेयू धनबाद शाखा दो के कई महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारी रह चुके हैं उनका भरपूर परिवार में उनका पत्नी रखी चौबे एकमात्र पुत्र अभिषेक चौबे आदित्य बिरला ग्रुप मुंबई के सहायक प्रबंधक है आज का इस समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने बारी-बारी से श्री चौबे के कार्यकाल पर प्रकाश डाला केक काटे उपहार दिया गया,साल उड़ाके सम्मान किया गया ओर अंत मे सभी को खाना खिलाया गया।
आज का इस विदाई समारोह में विशेष रूप से वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजित कुमार सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आर.के सिंह सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र कुमार,राकेश राव,एन के खवास,अमिताव बनर्जी,नितिन प्रधान,अमीर हासमी,महादेब सिंह,राकेश कुमार सिंह राजीब कुमार,तपन भट्टचार्जी,संकु सरकार,गौतम ओझा,आशीष मुख़र्जी,मंजरी पांडेय,अनीता,लिपिका चौबे सुदर्शना पाण्डेय,सस्टि,रजिआ और रेल कर्मचारी क्रिकेट खिलाड़ी, परिवार के सदस्य ओर शुभचिंतक उपस्थित थे।
0 Response to " धनबाद रेल मंडल कार्यालय में पर्सनल विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक देबयेंन्दु चौबे "राजू"का सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें