-->
दोषियों के गिरफ्तार को लेकर स्वस्थ कर्मियों ने किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

दोषियों के गिरफ्तार को लेकर स्वस्थ कर्मियों ने किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

पाकुड़: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान झेनागढ़िया गांव में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया गया था, उसी हमले को लेकर जिले के स्वास्थ्य कर्मियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर दिया. इनकी मांग है कि हमले में शामिल दोषियों को गिरफ्तार किया जाये और इनको (स्वास्थ्य कर्मी) सुरक्षा मुहैया कराई जाये ।

स्वास्थ्य संगठनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के आह्वान पर प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों के अलावा सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओ को छोड़कर अन्य सेवाएं ठप कर दी गयी हैं. कार्य बहिष्कार में शामिल सभी स्वास्थ्यकर्मी सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए हैं. हड़ताली कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय में भी ताला लगा दिया है।

स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा है. मरीजों को अस्पताल से बगैर इलाज लौटना पड़ रहा है. हड़ताली स्वास्थ्य कर्मी झेनागढ़िया में घटी घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल स्वास्थ्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने दोषियों की गिरफ्तारी में हो रहे विलंब को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संगठन के ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को मजबूर होना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मीयों की मेहनत की वजह से फाईलेरिया उन्मूलन अभियान में पाकुड़ जिला पहले स्थान पर रहा. लेकिन कर्मियों के साथ मारपीट में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होना प्रशासन की विफलता को दर्शाता है।

कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने को लेकर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उन्होंने कहा कि जहां तक गिरफ्तारी की बात है तो इसके लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को स्वास्थ्य कर्मियों की भावना से अवगत कराया गया है. बहरहाल जिले के स्वास्थ्य कर्मियों में घटना के पंद्रह दिन बीतने के बाद भी दोषियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर आक्रोश है।

स्वास्थ्य संगठनों ने झेनागढिया में कार्मियों के साथ मारपीट में शामिल दोषियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तबतक कार्य बहिष्कार जारी रखने का एलान किया है. धरना पर बैठे कर्मियों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो आपातकालीन सेवाएं भी बाधित की जाएंगी. हालांकि सिविल सर्जन ने जल्द समस्याओं के समाधान की बात की है।

0 Response to "दोषियों के गिरफ्तार को लेकर स्वस्थ कर्मियों ने किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4