जिला भू-अर्जन के लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की गई
शनिवार, 1 मार्च 2025
Comment
पाकुड़ : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन के लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की गई । समीक्षा के क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने शहरकोल - पियादापुर तक पाकुड़ बाईपास सड़क निर्माण, मुआवजा भुगतान से संबंधित मामलों में त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि भू- अर्जन से संबंधित मुआवजा भुगतान की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए 31 मार्च तक भुगतान करना सुनिश्चित करें। वहीं एन एच सिमलांग- धर्मपुर मोड़ से पाकुड़ मोड़ तक परियोजना में कहा कि सभी संबंधित रैयतों को जिला भू-अर्जन कार्यालय में बुलाकर मुआवजा भुगतान करना सुनिश्चित करें।
0 Response to "जिला भू-अर्जन के लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की गई"
एक टिप्पणी भेजें