जिले के विभिन्न प्रखंड में आयोजित आयुष जांच शिविर में 127 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
Comment
अमड़ापाड़ा : प्रखंड के मालपहाड़ी संथाली बस्ती एवं सकरीगली, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धुंधपहाड़ी, महेशपुर प्रखंड के कागजपुर एवं हिरणपुर प्रखंड के हरिजन टोला में आयुष विभाग की ओर से शुक्रवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 127 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया।
डॉ अशोक मेहता, डॉ राजेश यादव, डॉ मिथलेश सिंह, डॉ० लवकुश यादव एवं डॉ अमरेश कुमार ने बताया की इस कैंप में आज रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच निःशुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई।
0 Response to "जिले के विभिन्न प्रखंड में आयोजित आयुष जांच शिविर में 127 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया"
एक टिप्पणी भेजें