जल छाजन विभाग में बरती गई अनियमित्ता
बुधवार, 16 अप्रैल 2025
Comment
पाकुड़: जिला अंतर्गत दादपुर पंचायत के पोखरिया गांव में जल छाजन द्वारा काफी हद तक बरती गई अनिमियत्ता।बताते चले की पोखरिया गांव में एक झरना है। जो उसके साइड में जल छाजन विभाग द्वारा एक कुआ का निर्माण किया गया है। जो बालू के जगह क्रेशर का डस्ट से काम किया गया एवं एक पोखरा को भी खोदा गया जो आधा खोद के छोड़ दिया । इसमें न गाय पानी पी सकती है। न आदमी अपने खेतों पानी दे सकता है। देखने से प्रतीत होता है कि सीधे बिचौलियों ने अपने जेब भरने का काम कर रहा है। अगर विभाग इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच करे तो जल्द से जल्द दूध का दूध पानी -का - पानी हो जाएगा।
0 Response to "जल छाजन विभाग में बरती गई अनियमित्ता "
एक टिप्पणी भेजें