धनबाद, गोमो एवं कोडरमा स्टेशनों पर अनधिकृत वेंडिंग पर रोकने चलाया गया आभियान |
बुधवार, 2 अप्रैल 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद रेल मंडल में अनधिकृत वेंडिंग पर रोक लगाने हेतु बड़े पैमाने पर आभियान चलाया जा रहा है |
इसी क्रम में दिनांक 02.04.25 को धनबाद, गोमो एवं कोडरमा स्टेशनों पर वाणिज्य निरीक्षक एवं आरपीएफ स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाया गया | इस दौरान कुल 10 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया तथा उन्हें आरपीएफ को सौंप दिया गया |
0 Response to "धनबाद, गोमो एवं कोडरमा स्टेशनों पर अनधिकृत वेंडिंग पर रोकने चलाया गया आभियान |"
एक टिप्पणी भेजें