जिला प्रशासन द्वारा गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए हर दिन पाकुड़ जिला के विभिन्न प्रखंडों में चापानल एवं जलमीनार की मरम्मती की जा रही हैं
शनिवार, 19 अप्रैल 2025
Comment
पाकुड़ : उपायुक्त, पाकुड़ मनीष कुमार के निर्देशानुसार गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए इसके निराकरण हेतु जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मति लगातार हर दिन कराई जा रही है।
जिस कड़ी में दिनांक- 18 अप्रैल 2025 को पाकुड़ प्रखंड में कुल 3, हिरणपुर 02 लिट्टीपाड़ा प्रखंड में कुल 02, अमड़ापाड़ा प्रखंड में कुल 0, महेशपुर प्रखंड में कुल 00, पाकुड़िया प्रखंड में कुल 00 चापानल एवं 01 जलमीनार की मरम्मती की गई। दिनांक 01.04.25 से अबतक जिला में कुल 396 चापानल एवं 117 जलमीनार को ठीक किया गया है।
0 Response to "जिला प्रशासन द्वारा गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए हर दिन पाकुड़ जिला के विभिन्न प्रखंडों में चापानल एवं जलमीनार की मरम्मती की जा रही हैं"
एक टिप्पणी भेजें