-->
जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

पाकुड़ : उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध भंडारण के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करतें हुए जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ, डीएमओ, सीओ को नियमित क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने को कहा। अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। साथ ही साथ उपायुक्त ने पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्रशरों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। 

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधिकारियों को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित क्रशर की जांच करने एवं बिना अनुमति अथवा अवैध तरीके से क्रेशर का संचालन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं तत्काल रूप से अवैध क्रशरों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, पाकुड़ एवं महेशपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।

0 Response to "जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4