13 तारीख से शुरु होगा बैंक मोड़ फ्लाइओवर का मरम्मती काम
शुक्रवार, 9 मई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:बैंक मोड़ रेलवे ओवर ब्रिज (फ्लाईओवर) का मरम्मती कार्य अब 13 मई 2025 से शुरू होगा।
इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि बी.एड व एम.एड परीक्षा को लेकर फ्लाइओवर के मरम्मती कार्य शुरू करने की तिथि में परिवर्तन कर 13 मई 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।
मरम्मती के दौरान ट्राफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। 13 मई 2025 से श्रमिक चौक से बैंक मोड़ की ओर जाने के क्रम में फ्लाइओवर के बायें भाग का मरम्मती किया जाना है। इस कारण से बैंक मोड़ फ्लाइओवर का बायां लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा।
मरम्मती कार्य के मद्देनजर यातायात मार्ग में दिनांक - 13.05.2025 से अगले आदेश तक निम्न परिवर्तन किया जाता है :-
1. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक, पुजा टॉकिज, श्रमिक चौक, सुभाष चौक होते हुए बैंक मोड़ की ओर जाने वाले वाहन फ्लाइओवर से नहीं जाकर रणधीर वर्मा चौक - हीरापुर - बरमसिया पुल - हावडा मोटर्स - धनसार चौक होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे। अथवा रणधीर वर्मा चौक - हीरापुर - बिनोद नगर - बरमसिया ओवर ब्रिज होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे।
2. बरमसिया की तरफ से धनबाद रणधीर वर्मा चौक की तरफ जाने वाले वाहन डीआरएम चौक - मजार रोड - जीआरपी कैंप - पम्पु तालाब - बरमसिया पुल होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे।
3. फ्लाइओवर मरम्मती के दौरान कोई भी बड़े मालवाहक वाहन या यात्री बस का आवागमन फ्लाईओवर से पूर्णतः बंद रहेगा। जो बसें धनबाद की ओर से बैंक मोड़ होते हुए बोकारो की ओर जाने वाली है वह बस सिटी सेंटर, मेमको मोड़ होकर जाएगी।
4. बोकारो की तरफ से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन/बस महुदा पुटकी मार्ग से न आकर कतरास के रास्ते से धनबाद आएंगे।
स्कूल बस जिसे बैंक मोड़ की तरफ से श्रमिक चौक की ओर आना है वे आ सकेंगे, एवं बैंक मोड़, हीरापुर, बरमसिया होकर जायेंगे।*
0 Response to "13 तारीख से शुरु होगा बैंक मोड़ फ्लाइओवर का मरम्मती काम"
एक टिप्पणी भेजें