-->
बिजली के तारों के पास पेड़ों की टहनियों का टकराना आग, बिजली कटौती या दुर्घटना का कारण बन सकता है। सेवा सिंह

बिजली के तारों के पास पेड़ों की टहनियों का टकराना आग, बिजली कटौती या दुर्घटना का कारण बन सकता है। सेवा सिंह

 सिंदरी:ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह ने झारखंड विद्युत विभाग के
सिंदरी शहर में बिजली के पोलो बिजली के तारों के पास बड़े-बड़े पेड़ों के टहनियां को हटवाने के लिए कई बार लिखित शिकायत दी है। उन्होंने मीडिया को बताया उनके घर रोहराबंद F -107 के पास से हाई टेंशन बिजली की तार जा रही है उसमें भी बिजली के तारों में पीपल के पेड़ के टहनियां टकराती रहती है आंधी तूफान में पेड़ गिरने से बिजली के पोल और तार भी क्षतिग्रस्त हो सकती है और कोई हादसा भी हो सकता है इसकी जानकारी बिजली विभाग का कस्टमर केयर नो में भी काल करके दी गई है। और लिखित शिकायत भी बिजली विभाग को दी है। उन्होंने बताया कुछ दिन पहले उन्होंने नगर आयुक्त, धनबाद ,नगर निगम, धनबाद ,ओएसडी, एफसीआईएल, केंद्रीय कार्यालय नोएडा, एफसीआईएल, सिंदरी इकाई, को भी आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हुए पेड़ों की टहनियों को हटाने के लिए भी एक पत्र लिखा था। उन्होंने बिजली विभाग से कार्रवाई करने की मांग की है ताकि आंधी तूफान में कोई हादसा ना हो।

0 Response to "बिजली के तारों के पास पेड़ों की टहनियों का टकराना आग, बिजली कटौती या दुर्घटना का कारण बन सकता है। सेवा सिंह "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4