-->
ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी के महासचिव मदन प्रसाद की नथनी  श्रुति कुमारी भारती ने पास किया दसवीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से

ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी के महासचिव मदन प्रसाद की नथनी श्रुति कुमारी भारती ने पास किया दसवीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से

सिंदरी :नाना ने अपनी नतनी को दसवीं पास होने पर दी बधाई। 
नाना ने कहा तुम्हारी मेहनत और लगन ने तुम्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। तुम्हारी सफलता पर मुझे गर्व है। आगे भी तुम्हारी पढ़ाई और जीवन में सफलता की कामना करता हूं।"
सिंदरी निवासी
ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी के महासचिव मदन प्रसाद ने अपनी नथनी के सीबीएसई की दसवीं के परीक्षा में 87 परसेंट लाकर फर्स्ट डिवीजन लाने पे अपनी नथनी पे गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी नथनी श्रुति कुमारी भारती, गांधीनगर सब्जी बागान निवासी है और डी ए वी,कुसुंडा की छात्र है

0 Response to "ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी के महासचिव मदन प्रसाद की नथनी श्रुति कुमारी भारती ने पास किया दसवीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4