भागवत कथा की पूर्णाहुति सह नगर भ्रमण में हजारों भक्तों सामिल हुए
बुधवार, 7 मई 2025
Comment
सिंदरी। सिंदरी विधानसभा में भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के द्वारा मीरा मोहन उद्यान में सप्तदिवासीय महा भागवत कथा की बुधवार को पूर्णाहुति हुई, वही मूर्ति स्थापना एवं प्रांणप्रतिष्ठा से पूर्व सिंदरी नगर भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम को लोगों ने उत्सव के रूप में लेते हुए हजारों लोग नगर भ्रमण में हिस्सा लिया, साथ ही बृहस्पतिवार को प्राणप्रतिष्ठा सह मूर्ति स्थापना के बाद भंडारा का भी इंतजाम किया गया है।
कथावाचक ने अंतिम दिन हवन - यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे वातावरण शुद्ध होता है और लोगों में आत्मबल बढ़ता है। कथा के दौरान, कई यजमानों ने हवन में आहुति दी और क्षेत्र की खुशहाली और विश्व के कल्याण की कामना की।
लक्की सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी हजारों लोगों की आने की बात कही और आनेवाले समय में सिंदरी विधानसभा के सभी का दुःख इसी मंदिर से दूर होगा एवं जन कल्याण हेतु ही राधे - मोहन मंदिर की स्थापना की गई है।
0 Response to "भागवत कथा की पूर्णाहुति सह नगर भ्रमण में हजारों भक्तों सामिल हुए "
एक टिप्पणी भेजें