पुलिस केंद्र में नवनियुक्त ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) का पारण परेड किया गया आयोजित। नवनियुक्त चौकीदारों के बीच किया गया प्रशस्तिपत्र का वितरण। उपायुक्त ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को कर्तव्य व निष्ठा की दिलाई शपथ। उपायुक्त एवं एसएसपी ने सभी को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर कार्य करने हेतु किया प्रोत्साहित
शनिवार, 10 मई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:शनिवार को पुलिस केंद्र में नवनियुक्त ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) का पारण परेड आयोजित किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित अतिथि उपायुक्त माधवी मिश्रा व वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली।
धनबाद जिले में चली बहाली प्रक्रिया के बाद 60 दिनों की ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात कुल 231 लोगों को ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त 231 लोगों में 184 पुरुष व 47 महिला शामिल हैँ। दो महीने तक चले प्रशिक्षण के दौरान इन सभी को विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शारीरिक दक्षता, अनुसाशन, भारतीय कानून के जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त पीटी ड्रील, परेड, ड्राइविंग, खेलकूद व व्यायाम की भी ट्रेनिंग सभी को दी गई।
पुलिस लाइन में आयोजित पारण परेड समारोह के कुल 8 प्लाटून ने हिस्सा लिया। परेड कमांडर अजय महतो के नेतृत्व में सभी ने परेड के पश्चात वहां मौजूद अतिथियों को सलामी दिया। नवनियुक्त ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) के जवानों को उपायुक्त व एसएसपी महोदय द्वारा सम्बोधित किया गया। इस दौरान वरीय पदाधिकारियों ने सभी को बहाली पर बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा बहाल हुए सभी 231 लोगों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इसके बाद बहाल हुए लोगों के बीच प्रशस्तिपत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एडीएम विधि व्यवस्था पियूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, सर्जेन्ट मेजर विनोद कुजूर, सर्जेन्ट प्रवीण कुमार, सर्जेन्ट अर्जुन महथा, सर्जेन्ट लक्षमण मेहता, सर्जेन्ट चारु बेदिया समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Response to "पुलिस केंद्र में नवनियुक्त ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) का पारण परेड किया गया आयोजित। नवनियुक्त चौकीदारों के बीच किया गया प्रशस्तिपत्र का वितरण। उपायुक्त ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को कर्तव्य व निष्ठा की दिलाई शपथ। उपायुक्त एवं एसएसपी ने सभी को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर कार्य करने हेतु किया प्रोत्साहित"
एक टिप्पणी भेजें