-->
नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान में घुसकर लूटे 4 किलो चांदी के आभूषण की फायरिंग

नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान में घुसकर लूटे 4 किलो चांदी के आभूषण की फायरिंग

 

CCTV की जांच करती पुलिस


तीनपहाड़। राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक मुख्य बाजार हटिया के समीप गुरुवार शाम दीपक ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान में अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने हथियार के बल पर दिन दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है। वही पीड़ित दुकानदार अजीत शर्मा ने बताया कि मैं अपनी दुकान पर तकरीबन शाम 5:00 बजे बैठा हुआ था। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लुटेरे मेरी दुकान के सामने रुके और घुसते के साथ ही मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरे दुकान में रखे चांदी के आभूषण लूट लिया। वहीं लूटे चांदी के आभूषण जो लगभग वजन 4 किलो है। नकाब पोश लुटेरों ने शीशा तोड़कर चांदी के आभूषण निकालने लगे। वहीं मेरे द्वारा विरोध करने पर उन लुटेरों ने बंदूक से गोली चला दी और दुकान में रखे सभी चांदी के आभूषण लूट कर दुकान से बाहर निकले। दुकान के बाहर निकलने के बाद बंदूक से फायरिंग करते हुए भाग निकले। वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने कुल चार राउंड फायरिंग की है। इससे पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और आसपास की सभी दुकान बंद हो गई। वही सभी लुटेरे हथियार का भय दिखा कर फायरिंग करते हुए तालझारी कि ओर भाग निकले। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए थे।

Related Posts

0 Response to "नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान में घुसकर लूटे 4 किलो चांदी के आभूषण की फायरिंग"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4