धरती आबा एवं प्रोजेक्ट जागृति के तहत इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान का हुआ शुभारंभ
सोमवार, 16 जून 2025
Comment
पाकुड़ : धरती आबा जन भागीदारी अभियान एवं प्रोजेक्ट जागृति: बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम अंतर्गत जिला में सभी रोग नियंत्रण कार्यक्रमों को एकीकृत करते हुए इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च (IACS) अभियान का शुभारंभ उपायुक्त ने फीता काटकर पुराना सदर अस्पताल से शुभारंभ किया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को अलग-अलग न करके एक साथ ही सभी तरह की बीमारियों की खोज आज 16 जून से डोर टू डोर अभियान चलाकर की जा रही है। जिला से इसका निगरानी की जा रही है। जांच के दौरान लोगो में किसी भी प्रकार का बीमारी मिलता है तो वहां क्विक रिस्पांस टीम भेजकर मेडिकल सुविधा दी जाएगी। जांच टीम को निर्देश दिया गया कि एक भी घर न छूटे। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील किया कि जांच टीम आप सभी के घर जाएं तो उनका सहयोग जरूर करें। साथ ही सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कौशलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "धरती आबा एवं प्रोजेक्ट जागृति के तहत इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान का हुआ शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें