-->
हजारीबाग के जैन धर्मशाला में अपोलो हॉस्पिटल की स्वास्थ्य वार्ता में उमड़ा जनसैलाब।

हजारीबाग के जैन धर्मशाला में अपोलो हॉस्पिटल की स्वास्थ्य वार्ता में उमड़ा जनसैलाब।

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल और सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में सफल स्वास्थ्य वार्ता संपन्न

बड़ा बाजार जैन धर्मशाला में 100 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परामर्श, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी प्रेरणादायक जानकारियां

भानुमित्र संवाददाता।

हजारीबाग सोमवर को बड़ा बाजार स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार (नई दिल्ली) एवं नगर की विभिन्न सामाजिक सेवा संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष स्वास्थ्य वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनजागरूकता और नि:शुल्क परामर्श के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के पहले सत्र में अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रो. अमित कुमार अग्रवाल एवं डॉ. विवेक कुमार ने ओपीडी सेशन के माध्यम से लगभग 100 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श प्रदान किया। उपस्थित लोगों ने अत्यंत लाभकारी बताया कि यह पहल उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग करने में सहायक रही। दूसरे सत्र में दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आयोजित टॉक सेशन में हृदय, हड्डियों, घुटनों एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। डॉक्टरों ने सरल भाषा में अत्यंत प्रभावशाली तरीके से स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों, जीवनशैली में परिवर्तन और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। यह सत्र न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उपस्थित जनसमुदाय के लिए प्रेरणास्त्रोत भी सिद्ध हुआ। गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव अरविंद अग्रवाल ने सभी सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवकों और आमंत्रित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मेलन अध्यक्ष सुमेर सेठी ने भी अपने विचार रखे। लायंस क्लब अध्यक्ष दीपक परेचा, महेश खंडेलवाल, अनु अग्रवाल, पूजा श्रीवास्तव ने डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। वहीं परिता तांबी अंशु अग्रवाल एवं अध्यक्ष सुनील शेट्टी, अरविंद अग्रवाल द्वारा डॉक्टर विवेक को मोमेंटो प्रदान कर विशेष सम्मान दिया गया। ओम आरोहणाम संस्था और दिशा संस्था से जुड़ी भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता का स्वागत जैन समाज की अध्यक्षा प्रेमलता लुहाडिया एवं मंत्राणी आशा विनायका ने किया। कार्यक्रम की सफलता में अपोलो हॉस्पिटल के सेल्स एवं मार्केटिंग प्रभारी रवि रंजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने समन्वय और आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। धन्यवाद ज्ञापन मारवाड़ी सम्मेलन के मीडिया प्रमुख विजय लुहाडिया ने किया। समापन पर सबका एक ही संदेश था। स्वास्थ्य है तो सब कुछ है। ऐसे कार्यक्रम नियमित हों, जिससे समाज स्वस्थ और जागरूक बने।

0 Response to "हजारीबाग के जैन धर्मशाला में अपोलो हॉस्पिटल की स्वास्थ्य वार्ता में उमड़ा जनसैलाब।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4