धनबाद की खुशबू चौरसिया ने साउथ इंडिया वूमेंस अचीवर्स अवार्ड 2025 हासिल कर धनबाद समेत झारखंड का नाम रोशन की
सोमवार, 7 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: 6 जुलाई को चेन्नई में आयोजित शिवाअवार्ड 2025 के भव्य कार्यक्रम में यह पुरस्कार धनबाद की बेटी खुशबू चौरसिया को साउथ इंडिया वूमेंस अचीवर्स अवार्ड 2025 प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि साउथ इंडिया वूमेनस अचीवर्स अवार्ड साउथ का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। इस समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षाविद, व्यवसाई, आदि का चुनाव किया जाता हैं। साऊथ में इस बार लगभग पचास हजार समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालो के लिस्ट में फ़ाइनल दौर में बेंगलोर, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, चेन्नई से केवल 300 लोगों का ही चुनाव किया गया। जिसमें शिक्षाविद के रूप में खुशबू चौरसिया का नाम शामिल था। खुशबू चौरसिया के पति चेन्नई, कलपक्कम में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। विदित हो की खुशबू चौरसिया को हाल ही में नेशनल टैलेंट अवार्ड 2025 से भी नवाजा गया था। खुशबू चौरसिया द्वारा किये जा रहे कार्य से परिवार व समाज के लोगो ने भूरी भूरी प्रशंसा कर बधाई दी। इनके पिता आर. एन. चौरसिया, धनबाद में एक प्रतिष्ठित, दैनिक समाचार पत्र में ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं।
0 Response to "धनबाद की खुशबू चौरसिया ने साउथ इंडिया वूमेंस अचीवर्स अवार्ड 2025 हासिल कर धनबाद समेत झारखंड का नाम रोशन की "
एक टिप्पणी भेजें