-->
उपायुक्त ने 250 केजी आम्रपाली आम से भरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर सऊदी अरब के लिए किया रवाना

उपायुक्त ने 250 केजी आम्रपाली आम से भरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर सऊदी अरब के लिए किया रवाना

पाकुड़ : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 250 केजी आम्रपाली आम को शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परिसर से 250 केजी आम्रपाली आम का निर्यात पाकुड़ जिला के पाकुड़ एवं हिरणपुर प्रखंड से सऊदी अरब के लिए उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा इस तरह के एक्सपोर्ट निरन्तर जारी रखने हेतु क़ृषि उत्पादब बाजार समिति के अधिकारी एवं एक्सपोर्टरों को निर्देशित किए ताकि पाकुड़ ज़िलें के किसानो को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिल सके और उनके उपजों का बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके.

0 Response to "उपायुक्त ने 250 केजी आम्रपाली आम से भरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर सऊदी अरब के लिए किया रवाना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4