एक घर से 42 कोबरा के छोटे-छोटे बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया
शनिवार, 12 जुलाई 2025
Comment
महेशपुर : पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत घनश्यामपुर गांव की एक घटना प्रकाश में आई है एक घर से 42 कोबरा के छोटे-छोटे बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया सांप ने आंगन में रक्खे पुआल के बीच अंडा दिया था । सभी अंडों से सांप के बच्चों को निकलता देख घर में रह रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई सांप रेस्क्यूकर की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित पकड़ा गया और घने जंगल में छोड़ दिया गया वन विभाग के कर्मी मोहम्मद अशराफुल शेख ने बताया कि घनश्यामपुर गांव के केताबुल शेख के आंगन में रखे पुवाल के बीच कई सांप के अंडे देखे गए परिवार के सदस्य अंडों के पास गए तो उन्हें कोबरा के बच्चे नजर आए 40 से ज्यादा सांप के बच्चों को देखकर लोग भयभीत हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी,बनाकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे और सांप के बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू किया सभी को घने जंगल में छोड़ दिया गया बनकर्मी मोहम्मद अशरफुल ने यह भी बताया कि सभी सांप के बच्चे स्वस्थ है अंडा देने वाले कोबरा का पता नहीं चल पाया है इन सांप के छोटे बच्चों के जहर का किसी पर भी असर तुरंत हो सकता है जिससे 1 घंटे में मरीज की मौत हो सकती है इधर सांप के बच्चों को पकड़े जाने की सूचना के बाद आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जुट गई है।
0 Response to "एक घर से 42 कोबरा के छोटे-छोटे बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया"
एक टिप्पणी भेजें