सिंदरी:भाकपा माले के जीतेन्द्र शर्मा ने निगम पर लगाया आरोप कहा निगम अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा रहा है।
सोमवार, 14 जुलाई 2025
Comment
सिंदरी : सिंदरी शहर के ड्रेनेज सिस्टम कई सालों से फैल है और बरसात मै तो जाम ड्रेनेज पानी ओवरफोलो होने से घरों और सड़कों तक आने से लोगो काफी परेशान है इसे देख नाराज हुए
भाकपा माले के जीतेन्द्र
शर्मा ने निगम पर लगाया आरोप उन्होंने कहा निगम अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा रहा है। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है और सिंदरी के कई इलाकों मै सड़कों मै तलब जैसा नजारा देखने को मिल रहा है जिस से लोगों को आने जाने मै परेशानी हो रहे है और तो और छोटे बच्चों को स्कूल जाने आने मै भी दिक्कत हो रही है यह स्थिति अस्वीकार्य है।
जितेंद्र शर्मा ने निगम से मांग की है कि वह तत्काल समाधान निकाले और सिस्टम को ठीक करे।
निगम को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए और लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
0 Response to " सिंदरी:भाकपा माले के जीतेन्द्र शर्मा ने निगम पर लगाया आरोप कहा निगम अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा रहा है।"
एक टिप्पणी भेजें