उपायुक्त ने किया आईआईटी आईएसएम में कार्यक्रम स्थल सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।
शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने शुक्रवार देर शाम आईआईटी आईएसएम पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। आईआईटी आईएसएम में आगामी 1 अगस्त 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम निर्धारित है।
सबसे पहले उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपति के आवासन के लिए तैयार हो रहे प्रेसिडेंट सुइट, प्रेसिडेंट सुइट तक पहुंच पथ, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों के लिए निर्धारित आवासन, ग्रीन रूम, कार्यक्रम स्थल तक निर्धारित मार्ग, कार्यक्रम स्थल का प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने सभी एजेंसियों को युद्ध स्तर पर काम करने तथा राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वहीं आईआईटी आईएसएम में निरीक्षण से पहले उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया।
निरीक्षण में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, धनबाद थाना के इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, बीएन सहदेव के अलावा अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "उपायुक्त ने किया आईआईटी आईएसएम में कार्यक्रम स्थल सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश। "
एक टिप्पणी भेजें