-->
आसनबनी हमले के मामले में की गई कार्रवाई। धनबाद पुलिस न केवल सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी, बल्कि आम लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बेहद संवेदनशील तरीके से काम भी करेगी. एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम

आसनबनी हमले के मामले में की गई कार्रवाई। धनबाद पुलिस न केवल सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी, बल्कि आम लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बेहद संवेदनशील तरीके से काम भी करेगी. एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम

सिंदरी: सिंदरी एसडीपीओ  अशतोष कुमार सत्यम ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि दिनांक-11.07.2025 को आसनबनी में KTMPL सेल टासरा कम्पनी आसनबनी के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी के द्वारा जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा था, जिसका सरसाकुंडी के ग्रामीणों के द्वारा अधिग्रहण की जा रही भूमि को अपना पुस्तैनी जमीन बताते हुए अधिग्रहण का विरोध करने लगे। इसी दौरान KTMPL सेल टासरा कम्पनी में काम करने वाले कुछ अज्ञात लड़के एवं विरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच झडप हो गयी एवं KTMPL कम्पनी के लड़कों के द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट किया गया। जिसमे कुछ महिलाएँ एवं पुरुष घायल हो गये थे। इस संबंध में वादिनी उर्मिला देवी, उम्र करीब 35 वर्ष, पति-रवि मराण्डी, सा०-सरसाकुंडी, थाना-बलियापुर, जिला-धनबाद के लिखित आवेदन बलियापुर थाना कांड सं0-168/2025 दर्ज किया गया था। उक्त कांड का उद्भेदन करते हुए मारपीट में शामिल अज्ञात युवको के विरूद्ध छापामारी करते हुए दो अभियुक्त नवीन शर्मा, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता संतोष शर्मा, सा०-सेमल्पनी मार्ग, नसरूलागंज, थाना नसरूलागंज, जिला सीहोर (म०प्र०), दीपक, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- कृष्णा, पता-उम्मेद पुरा, केनरा, जिला-भीण्ड (म०प्र०) को गिरफ्तार किया गया है, जिसे उपस्थापन हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है एवं इस कांड में शामिल अन्य दो अभियुक्त मनिष जाट, उम्र करीब 25 वर्ष, पे० रामेश्वर जाट, अर्जुन सोनी, उम्र करीब 25 वर्ष, पे० राजकुमार सोनी, दोनों सा०-सुभाष बस्ती, थाना नसरूलागंज, जिला सीहौर (म०प्र०), दिनांक-22.07.2025 को न्यायालय में आत्म-समर्पण किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी नवीन शर्मा, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-संतोष शर्मा, सा०-सेमल्पनी मार्ग, नसरूलागंज, थाना नसरूलागंज, जिला-सीहौर (म०प्र०). दीपक, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- कृष्णा, पता-उम्मेद पुरा, केनरा, जिला-भीण्ड (म०प्र०)  सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा धनबाद पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। यहाँ के आम अवाम के साथ जोर जबरदस्ती करने वाले अपराधिक तत्वों के विरूद्ध धनबाद पुलिस न सिर्फ बेहद सख्ती से कानूनी कार्रवाई करेंगीं बल्कि आम अवाम की जनभावना के साथ रहकर बेहद संवेदनशील तरीके से कार्य भी करेगी।

0 Response to "आसनबनी हमले के मामले में की गई कार्रवाई। धनबाद पुलिस न केवल सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी, बल्कि आम लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बेहद संवेदनशील तरीके से काम भी करेगी. एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4