-->
नप के अधिकारियों ने सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी

नप के अधिकारियों ने सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी

पाकुड़ : शुक्रवार को पाकुड़ स्थित धनुष पूजा स्कूल में " सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ " अभियान के तहत बच्चों को साफ सफाई ,घरों के कचरो का निष्पादन , घर के शौचालय की साफ सफाई और स्वयं की साफ सफाई के तहत विशेष रूप से हाथ धोने की पूरी प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई l उन्हें यह भी बताया गया कि अपने साथ किताबों के अतिरिक्त एक छोटा सा हैंड वॉश के रूप में पेपर शॉप या छोटा हैंड वॉश का ट्यूब अपने बैग में जरूर रखें l विद्यालय में खाने से पहले , शौचालय के इस्तेमाल के बाद अपने हाथों की पूरी तरह से सफाई करें l हाथों की संपूर्ण सफाई से किस तरीके से कीटाणु हमारे शरीर के अंदर जाने से बचाव किया जा सकता है , के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई l साथ ही हाथ साफ नहीं रहने से अन्य तरह के इंफेक्शन से भी हम प्रभावित होते हैं के बारे में भी जानकारी दी गई l
         कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक गण और नगर परिषद से नगर प्रबंधक ,मृत्युंजय पांडे ,अभियंता शाहिद , संजीत , सफाई - इंस्पेक्टर विवेक, सफाई - सुपरवाइजर संजय योगेंद्र और अन्य कर्मियों मौजूद रहे l

0 Response to "नप के अधिकारियों ने सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4