-->
विधायक के पहल पर बारिश से टूट गए पुलिया को बनाया आवागमन शुरू।

विधायक के पहल पर बारिश से टूट गए पुलिया को बनाया आवागमन शुरू।

जनता में खुशी विधायक रोशनलाल चौधरी का जताया अभार।

भानुमित्र संवाददाता।

बड़कागांव प्रखंड के कांडतरी पंचायत  अंतर्गत ग्राम महुदी टोला सतबहिया डैम नाला पर शिवाडीह हेंदेगिर की मुख्य सड़क पर बना पुलिया भारी बारिश के कारण पूरी तरह से टूट गया था।जिसकी खबर प्रातः आवाज अखबार में पुख्ता से छपा था।टूटी पुलिया मामले को लेकर बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने हजारीबाग उपायुक्त से मिलकर बात रखी थी एवं पत्र भी लिखा था।और अंततः विधायक का पहला रंग लाया और पुलिया बनकर तैयार हो गया और अब सरपट गाड़ियां दौड़ने लगी है।गौरतलब है कि पिछले मूसलाधार बारिश से सतबहिया पुल पूरी तरह टूट कर बह गया था।जिसके कारण कई पंचायत के लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था।जिसमें विशेष कर पलांडू , कुंदरू , चेलंदाग सहित दर्जनों गांव के लोगों का संपर्क सीधे प्रखंड मुख्यालय से टूट गया था।वहीं विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने एंव लोगों को आने जाने काफी परेशानी हो रही थी।स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे।विधायक के पहल पर आवागमन चालू होने पर आम जनता एवं स्कूली बच्चों में काफी खुशी देखी जा रही है।और सभी के द्वारा जनता विधायक  रौशनलाल चौधरी का आभार जताया तथा इस कार्य में मेहनत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है , इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड सदस्य सुरेंद्र महतो समाज सेवा
 नारायण महतो का अहम सहयोग रहा।

0 Response to "विधायक के पहल पर बारिश से टूट गए पुलिया को बनाया आवागमन शुरू।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4