-->
जमीन से संबंधित दावा रैयत अंचल कार्यालय में पेश करें।अंचल अधिकारी बलियापुर।

जमीन से संबंधित दावा रैयत अंचल कार्यालय में पेश करें।अंचल अधिकारी बलियापुर।


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर: मंगलवार को बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने एक आम ईश्तहार जारी किया। जिसमें बलियापुर अंचल अंतर्गत यदि कोई ऐसी रैयत है जिनकी भूमि को बिना अनुमति के बीसीसीएल या उनके अंगीभूत आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है।

 वैसे सभी रैयतो से दिनांक 15.7.2025 के अपराह्न 5:00 बजे तक बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कब्जा की गई भूमि से संबंधित सभी राजस्व दस्तावेज के साथ अंचल कार्यालय बलियापुर में अपना आवेदन समर्पित करने को कहा गया है।

अंचल अधिकारी ने इस मामले पर पूछे जाने पर बताया कि आए दिन बीसीसीएल एवं उनकी अंगीभूत आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा जबरन रैयतों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा हैं।

जिसकी शिकायत लगातार आवेदन के माध्यम से अंचल कार्यालय को प्राप्त होती रहती है। जिसका समाधान करना अति आवश्यक है।

 किसी भी भूमि चाहे वह अनाबाद झारखण्ड सरकार की हो या फिर वन भूमि हो चाहे वह रैयाती भूमि हो किसी भी प्रकार से बिना अनुमति के किसी भी आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कार्य करना गैरकानूनी है।

श्री सिंह ने बताया की आम ईश्तहार के माध्यम से सभी रैयतो से भूमि संबंधित दस्तावेज की मांग की गई है सभी दस्तावेजों की सत्यापन की जाएगी अगर जांच के दौरान पाया गया की बीसीसीएल एवं उसकी अंगीभूत आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा भूमि को जबरन कब्जा किया गया है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 ज्ञात हो कि इसी प्रकार की शिकायत पर विधानसभा क़ी विशेष समिति बनाई गई है समिति भी उपरोक्त मामले की जांच कर रही है

0 Response to "जमीन से संबंधित दावा रैयत अंचल कार्यालय में पेश करें।अंचल अधिकारी बलियापुर।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4