जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं पीएमयू सेल के सदस्यों के द्वारा पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
शनिवार, 12 जुलाई 2025
Comment
पाकुड़ : सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों के बीच पहुंचाने एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इनके सतत अनुश्रवण एवं राज्य में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ- साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा जिले के विभिन्न पंचायतों में संचालित सरकार की योजनाओं का निरीक्षण उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश के आलोक में किया गया।
जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं पीएमयू सेल के सदस्यों के द्वारा आज पंचायत में अवस्थित सभी स्तर के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों-शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम की गुणवत्ता की जांच, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, खाद्यान्न भंडारण एवं खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं वितरण इत्यादि की जांच, योजनाओं का निरीक्षण (आवास, मनरेगा,15 वें वित आदि) धरती आबा शिविर का भ्रमण, स्वास्थ्य कल्याण शिविर आदि योजनाओं की निरीक्षण किया गया। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया है कि जांचोपरांत प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में शाम तक उपलब्धता सुनिश्चित हो।
0 Response to "जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं पीएमयू सेल के सदस्यों के द्वारा पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें