सदर थाना में पोस्टेड एसआई पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप।
सोमवार, 28 जुलाई 2025
Comment
एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।
भानुमित्र संवाददाता।
हजारीबाग सदर थाना में पोस्टेड एसआई रमेश हज्जाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए हजारीबाग एसपी को आवेदन सौंपा गया है। हजारीबाग निवासी मो रूमान ने आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार भी लगाया गया है। आवेदन में कहा है कि पुलिस मेरे भाई मो अलताफ को दुकान में चोरी के आरोप में गत 24 जुलाई को दोपहर गिरफ्तार कर 25 जुलाई को जेल भेज दिया था। उसके बाद 25 तारीख को शाम में केश के अनुसंधान कर्ता सब इंस्पेक्टर रमेश हज्जाम के द्वारा मेरे पिताजी के फोन पर काल कर उन्हें थाना बुलाया जाता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। मेरे पिताजी मानसीक प्रताड़ित होने के बाद थाना से घर लौट अपने रूम में चले गए और फांसी लगा ली। आवेदन देकर मामले की जांचकर दोषी पर कार्रवाई करने और परिवार के साथ इंसाफ करने की मांग की है।
0 Response to "सदर थाना में पोस्टेड एसआई पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप।"
एक टिप्पणी भेजें