उपायुक्त ने जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक
गुरुवार, 10 जुलाई 2025
Comment
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गरीब कैदियों को सहायता योजना के अर्न्तगत जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक की।
काराधीक्षक ने बताया कि योजना से आच्छादित बंदियों की संख्या सम्प्रति शून्य है। वैसे विचाराधीन बंदियों की संख्या जिन्हे जमानत हो गया है, परंतु जमानत की राशि जमा नहीं करने के फलस्वरूप कारा से मुक्त नहीं हो पा रहे है। वैसे सजावार बंदियों की संख्या जिन्हे अर्थदण्ड की सजा दी गई हो, परंतु अर्थदण्ड जमा नहीं करने के फलस्वरूप कारा से मुक्त नहीं हो पा रहे है। अतएव लाभार्थी बंदी नहीं रहने के कारण अग्रेतर कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने काराधीक्षक को निर्देश दिया कि जैसे ही योजना से आच्छादित बंदी की पहचान होती है अधिकार प्राप्त समिति की बैठक हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। आच्छादित बंदी शून्य रहने की स्थिति में भी कमिटी की बैठक प्रत्येक माह होगी।
0 Response to "उपायुक्त ने जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें