उपायुक्त ने सदर अस्पताल में नवजात शिशु वाले धात्री महिलाओं के बीच जॉनसन बेबी किट एवं जन्म प्रमाणपत्र का किया वितरण
गुरुवार, 10 जुलाई 2025
Comment
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर प्रसव उपरांत वाले नवजात शिशु एवं धात्री महिलाओं के बीच जॉनसन बेबी किट का वितरण किया। उपायुक्त ने उसी क्षण उन बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर उसका वितरण किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि अब से सभी नवजातों के लिए अस्पताल से छुट्टी के समय ही उनको जन्म प्रमाण पत्र देने का कार्य प्रारंभ किया गया है। पहले इस सर्टिफिकेट को बनाने में विलंब होता था और लोगों को काफी परेशानी होती थी। ऐसी प्रवृतियों से निजात दिलाने का कार्य उपायुक्त पाकुड़ के द्वारा किया जाना प्रशंसनीय है।
0 Response to "उपायुक्त ने सदर अस्पताल में नवजात शिशु वाले धात्री महिलाओं के बीच जॉनसन बेबी किट एवं जन्म प्रमाणपत्र का किया वितरण"
एक टिप्पणी भेजें