-->
 सिंदरी:जेएमएम के युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष रोहित मंडल के रिश्तेदार के ऊपर जानलेवा हमला

सिंदरी:जेएमएम के युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष रोहित मंडल के रिश्तेदार के ऊपर जानलेवा हमला

बलियापुर/सिंदरी: बीती देर रात लगभग 12 बजे ट्रेकर स्टैंड से राँगामाटी घर जाने के दौरान गोलू सिंह एवं अजय बाउरी ने पत्थर से हमला किया जिससे सर फट गया एवं गंभीर चोट आया। घटना के पूर्व दीपक मण्डल एवं जीत गोराई घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, किन्तु घटना के कुछ ही देर बाद राँगामाटी मोड पर पहुँच गया, किन्तु कोई मदद नहीं किया। उसके बाद पीड़ित अभिजीत मण्डल पिता जवाहरलाल मण्डल ने अपने ऊपर जान से मारने का प्रयास एवं गंभीर चोट पहुँचाने के इरादे से पत्थर मारने वाले अपराधी के लिए कठोर सजा की गुहार बलियापुर प्रभारी आशीष भारती से लगाया गया है।
अभिजीत मण्डल के मामा जेएमएम के युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष हैँ और बलियापुर प्रभारी से मदद माँगते हुए पीड़ित के लिए न्याय और अपराधीतत्व के लिए कठोर सजा की माँग की है।

0 Response to " सिंदरी:जेएमएम के युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष रोहित मंडल के रिश्तेदार के ऊपर जानलेवा हमला"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4