धनबाद:सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी में उपलब्ध है एंटी रेबीज वैक्सीन व एंटी स्नेक वायल
शनिवार, 5 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन तथा एंटी स्नेक वायल उपलब्ध करा दिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि जिले के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन तथा एंटी स्नेक वायल उपलब्ध हो चुका है। दो दिन पहले ही एंटी स्नेक वायल हर सीएचसी में पहुंच चुका है। जबकि जिले के लिए 5000 एंटी रेबीज वैक्सीन प्राप्त हो गई है और उसे सभी सीएचसी में पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।
उपायुक्त ने बताया कि धनबाद सदर अस्पताल के लिए 1000 एंटी रेबीज वैक्सीन तथा बाघमारा, बलियापुर, धनबाद सदर सीएचसी, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची, टुंडी सीएचसी के लिए 500 - 500 एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है।
इसके लिए सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी को अति शीघ्र इसे प्राप्त कर लेने के लिए निर्देशित किया है।
0 Response to " धनबाद:सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी में उपलब्ध है एंटी रेबीज वैक्सीन व एंटी स्नेक वायल"
एक टिप्पणी भेजें