-->
डीनोबिली स्कूल, सिंदरी मै रक्तदान शिविर एवं क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

डीनोबिली स्कूल, सिंदरी मै रक्तदान शिविर एवं क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 सिंदरी:संत इग्नासियस लोयोला फीस्ट के  अवसर पर डी नोबिली स्कूल सिंदरी परिसर में रक्तदान शिविर एवं प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना के अंतर्गत क्षयरोग जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में रेड क्रॉस सोसाइटी के  अध्यक्ष सलाहकार   कुमार मधुरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष  कौशलेंद्र कुमार सिंह, आजीवन सदस्य  रंजीत कुमार , आजीवन सदस्य सुधीर वर्णवाल एवं लाइफ मेंबर तथा  टीबीएचवी  तनवीर आज़म,  आशीष राम (एल.टी.),  भजदेब बाउरी (एल.टी.) एवं सदर अस्पताल,की टीम उपस्थित रहीं 

विद्यालय की प्राचार्या  प्रीता सोजन, उपप्रधानाध्यापिका  रिनीता साहा,  अनुप पांडेय, एवं  ज्योति बर्णवाल ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षयरोग (टीबी) के प्रति छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में रक्त जांच, स्वास्थ्य परामर्श तथा टीबी के लक्षणों, उपचार व बचाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

विद्यालय परिवार इस प्रेरणादायक सामाजिक पहल के लिए सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करता है।
इसमें 33 युनिट रक्त संग्रह किया गया है जो कि सदर अस्पताल धनबाद ब्लड युनिट को सुपुर्द किया गया है।

0 Response to "डीनोबिली स्कूल, सिंदरी मै रक्तदान शिविर एवं क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4