सिंदरी:लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण रामविलास पासवान की जयंती समारोह का आयोजन
शनिवार, 5 जुलाई 2025
Comment
सिंदरी:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा शनिवार को रोड़ाबांध स्थित पार्टी कार्यालय में स्वर्गीय राम विलास पासवान की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी ने केक काटकर और पुष्प अर्पित की और कहा कि स्वर्गीय राम विलास जी जिस भी मंत्रालय में रहे, उस विभाग में ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ। उनका संकल्प था—‘हम उस घर में दिया जलाने चले हैं जहां सदियों से अंधेरा रहा है।’
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य भोला पासवान ने कहा कि राम विलास पासवान जी की सरकार में ही सरकारी चावल का वितरण शुरू हुआ, जो आज भी समाज के गरीब वर्गों को लाभ पहुंचा रहा है।
पतंजलि परिवार के प्रतिनिधि उमा शंकर सिंह ने भी उनके जनहित में किए गए कार्यों की सराहना की।
त्रिभुवन चौधरी ने उन्हें अपना आदर्श बताया।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा प्रदेश सचिव रबिंद्र प्रसाद तुरी ने कहा कि राम विलास पासवान जी ने न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई और दलित-शोषित वर्गों के लिए आवाज़ बने। बलबीर जैदिया अध्यक्ष एससी एस टी काउंसिल ने भी कोटी कोटी नमन किया।
इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से राजन कुमार, चंचल भोल तुरी, अरुण पासवान, फकीरा पासवान, लाल मोहन पासवान, , जितेंद्र यादव गणेश पासवान संतोष पासवान गोरेश पासवान दुलाल महतो सुनील मिश्र अशोक विश्वकर्मा प्रकाश यादव सहित कई कार्यकर्ता व समाजसेवी शामिल थे।
0 Response to "सिंदरी:लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण रामविलास पासवान की जयंती समारोह का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें