लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी के स्कूल बस से स्कूटी सवार बुजुर्ग मिश्री लाल साव का दुर्घटन जीवन एवं मौत से अशर्फी अस्पताल धनबाद में जूझ रहे हैं।
सोमवार, 28 जुलाई 2025
Comment
सिंदरी:सोमवार को लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी के स्कूल बस संख्या BR17P 3786 से स्कूटी सवार रंगामाटी आरएम फोर नियर सवेरा क्लब निवासी बुजुर्ग मिश्री लाल साव का दुर्घटना होगया जो जीवन एवं मौत से अशर्फी अस्पताल धनबाद में जूझ रहे हैं।परिजनों के अनुसार मिश्री लाल साव को गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज केलिए रखा गया है।गाड़ी का कोई बैध कागजात नहीं है सारा पेपर फेल है।रजिस्ट्रेशन 1 मार्च 2020 में समाप्त होगया है।सवाल यह है कि सभी कागज़ात फेल गाड़ी से बच्चों को ढोना कहा तक जायज है।क्या यह कारनामा धनबाद परिवहन विभाग के मिलीभगत से है नहीं तो परिवहन विभाग अभी तक स्कूल में चलने वाली वाहन को जप्त क्यों नहीं किया।
0 Response to "लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी के स्कूल बस से स्कूटी सवार बुजुर्ग मिश्री लाल साव का दुर्घटन जीवन एवं मौत से अशर्फी अस्पताल धनबाद में जूझ रहे हैं। "
एक टिप्पणी भेजें